पोशाक क्रय में कमीशनखोरी को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
नगर प्रतिनिधि,गोड्डा जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पोशाक क्रय में कमीशनखोरी को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. हिंद मजदूर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कालीचरण महतो ने ज्ञापन में कहा है कि सभी विद्यालयों में पोशाक का क्रय होना है. जिसमें शहर के खास प्रतिष्ठान के व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डा जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पोशाक क्रय में कमीशनखोरी को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. हिंद मजदूर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कालीचरण महतो ने ज्ञापन में कहा है कि सभी विद्यालयों में पोशाक का क्रय होना है. जिसमें शहर के खास प्रतिष्ठान के व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित बीइइओ द्वारा स्कूलों के सचिव पर अनावश्यक रूप से दबाव डाला जा रहा है. कमीशनखोरी को लेकर चिह्नित प्रतिष्ठानों से पोशाक क्रय खरीदने को दबाव बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं करने वाले सचिव को पोशाक क्रय बील पास नहीं करने की बात कही जा रही है. श्री महतो द्वारा उपायुक्त से प्रबंधन समिति के सदस्यों का क्रय कमेटी गठन कर पोशाक क्रय कराने की मांग की गयी है.