पोड़ैयाहाट में बाजार समिति का चुनाव संपन्न
दस सदस्यों का हुआ चयनतसवीर: 07 चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद बाजार समिति सचिव उदय शंकर प्रकाश व ेउपस्थित सदस्यप्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटप्रखंड परिसर में मुखिया चंपा देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में बाजार समिति के सदस्यों का चयन किया गया. इस दौरान मार्केटिंग सचिव उदय शंकर प्रक ाश सहित अन्य भी मौजूद थे. चुनाव को लेकर […]
दस सदस्यों का हुआ चयनतसवीर: 07 चुनाव प्रक्रिया के दौरान मौजूद बाजार समिति सचिव उदय शंकर प्रकाश व ेउपस्थित सदस्यप्रतिनिधि,पोड़ैयाहाटप्रखंड परिसर में मुखिया चंपा देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में बाजार समिति के सदस्यों का चयन किया गया. इस दौरान मार्केटिंग सचिव उदय शंकर प्रक ाश सहित अन्य भी मौजूद थे. चुनाव को लेकर परिसर में काफी संख्या भीड़ उपस्थित थी. मौजूद सचिव श्री प्रकाश ने बताया कि सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिये नये समिति का चयन किया गया. कमेटी में महेश सोरेन, सोनेलाल सोरेन, सुरेंद्र मुर्मू, महेंद्र सोरेन, अनिता मुर्मू, सुशीला मरांडी, राजीव रंजन, सुशील कुमार भगत, अनिल टुडू एवं प्रभा देवी को रखा गया है. श्री प्रकाश ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में चुने गये दस सदस्यीय कमेटी ने बाजार समिति का शुल्क वसूले जाने को अधिकार मिला है.