ओके :: उर्स पर की गयी चादरपोशी
तस्वीर : 12 व 13 चादरपोशी करते, 14 दुआ मांगते मुसलमाननगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहर के रहमत नगर असनबनी के जोड़ा पोखर के पास हजरत सैयद मखदुम हजारिया रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक के मौके पर लोगों ने चादरपोशी की. इसके पूर्व मौलाना की उपस्थिति में मखदुम बाबा का गुसूल किया गया. मो उमर फारूख ने बताया […]
तस्वीर : 12 व 13 चादरपोशी करते, 14 दुआ मांगते मुसलमाननगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहर के रहमत नगर असनबनी के जोड़ा पोखर के पास हजरत सैयद मखदुम हजारिया रहमतुल्ला अलैह के उर्स मुबारक के मौके पर लोगों ने चादरपोशी की. इसके पूर्व मौलाना की उपस्थिति में मखदुम बाबा का गुसूल किया गया. मो उमर फारूख ने बताया कि मखदुम बाबा के मजार शरीफ पर करीब 175 मुसलमानों ने चादरपोशी की. चादरपोशी के बाद उपस्थित मौलाना ने सलातो सलाम पढ़ा और दुआ मांगी. बाबा मखदुम साह हजारिया के उर्स मुबारक के मौके पर दूर-दराज से लोग पहंुचे. कमेटी के खीदमदगारों ने लोगों के बीच सिरनी बांटा. इस अवसर पर सचिव मो जियाउद्दीन, मौलाना निजामुद्दिन असरफ, किरमान अंसारी, महताब आलम, प्रो कयूम अंसारी, मो उमर फारूख, मो जावेद, मो बसीर, मो महफूज, मो नइम, मो अयूब, मो मुख्तार, मो मुन्ना, मो नइम, मो बसीर, अंजर अंसारी आदि थे.