घोरीकित्ता गांव में पेजयल संकट गहराया

तस्वीर: 02 गांव का सूखा कुंआ, 03 जानकारी देते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमाअमौर पंचायत के घोरीकित्ता गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. तेज धूप के कारण गांव का कुआं सुखने लगा है. इस कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत होने लगी है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गरमी का मौसम आते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:03 PM

तस्वीर: 02 गांव का सूखा कुंआ, 03 जानकारी देते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमाअमौर पंचायत के घोरीकित्ता गांव में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. तेज धूप के कारण गांव का कुआं सुखने लगा है. इस कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत होने लगी है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गरमी का मौसम आते ही पेयजल की परेशानी हो जाती है. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी से कई बार गुहार लगाने के बाद भी गांव में पेयजल के लिए ठोस पहल नहीं किया गया है. स्थिति यह है कि गरमी शुरू होते ही कुआं व तालाब सुखने के कगार पर है. आने वाले समय में जल स्तर नीचे जायेगा तो चापानल से भी पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा. ग्रामीण सुकेशन यादव, राजकिशोर मंडल, रोहित कुमार, मोसमात सोनिया, सरिता देवी, कमली देवी, रीता देवी, राजेश्वरी देवी, मोसमात गिरडी आदि ने बीडीओ व उपायुक्त से पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.—————————-” यहां प्रत्येक वर्ष गरमी के समय पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जलस्तर नीचे चले जाने से पानी नहीं मिलता है. जब तक डीप बोरिंग की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा. पंचायत के पास डीप बोरिंग कराने का फंड नहीं है.”-आरती देवी, मुखिया, अमौर पंचायत.

Next Article

Exit mobile version