डीडीटी छिड़काव कर्मी गए हड़ताल पर

-इधर हड़ताल शुरू, इधर कालाजार का कहर जारी-विभाग कालाजार रोकने में पूरी तरह विफल -ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ विभाग ाकर रहा खिलवाड़-दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं रोगियों की संख्यातस्वीर: 19 हड़ताल पर जाने की घोषणा करते कर्मीपथरगामा:शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड के डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. सामुदायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:03 PM

-इधर हड़ताल शुरू, इधर कालाजार का कहर जारी-विभाग कालाजार रोकने में पूरी तरह विफल -ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ विभाग ाकर रहा खिलवाड़-दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं रोगियों की संख्यातस्वीर: 19 हड़ताल पर जाने की घोषणा करते कर्मीपथरगामा:शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड के डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जुटे दर्जनों छिड़काव कर्मियों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. मौके पर कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2007 के द्वितीय चरण व वर्ष 2014 के द्वितीय चरण में किये गये छिड़काव कार्य का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इसकी मांग को लेकर सभी कर्मी आंदोलन के राह पर चल कर हड़ताल करने को विवश हो गये हैं. जब तक मांगें पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर चंद्रदयाल महतो, सुजाधर रविदास, फनीलाल साह, जीवन रविदास, सीताराम साह, तिलक साह, प्रमोद कापरी, चतुरानंद साह, शशिकांत मंडल, नरेश मांझी, रविशंकर रजक, राजेंद्र मंडल, घनश्याम साह आदि मौजूद थे.