ओके::चूल्हे से उठी चिंगारी ने एक घर को जला कर राख किया

–हजारों का नुकसानतस्वीर:01 आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमा बलबड्डा पंचायत अंतर्गत बनियाकित्ता गांव में शुक्रवार को अगलगी से एक घर जल कर राख हो गया. जबकि दो घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चूल्हे से उठी चिंगारी से शनिचर टुडू का घर जल कर राख हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:03 PM

–हजारों का नुकसानतस्वीर:01 आग बुझाते ग्रामीणप्रतिनिधि, मेहरमा बलबड्डा पंचायत अंतर्गत बनियाकित्ता गांव में शुक्रवार को अगलगी से एक घर जल कर राख हो गया. जबकि दो घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे चूल्हे से उठी चिंगारी से शनिचर टुडू का घर जल कर राख हो गया. श्री टुडू के घर में रखे तीन हजार नकद, जेवरात, कपड़े सहित हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी. वहीं पास के गंगा किस्कू व जानकी किस्कू का घर भी आग की चपेट में आ गया. इन घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने पहले अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी थी. लेकिन दमकल नहीं पहंुचा. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मुखिया सरिता देवी ने अगलगी पीडि़त परिवार के बीच तत्काल राहत स्वरूप 20 किलो चावल, पांच लीटर केरोसिन व कुछ कपड़े मदद स्वरूप दिया है. ——————————” अगलगी घटना की जांच करायी जायेगी. यदि पीडि़त परिवार को इंदिरा आवास नहीं मिला होगा तो आवास देने की प्रक्रिया की जायेगी. ”-राजीव कुमार, बीडीओ.

Next Article

Exit mobile version