विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर महगामा मध्य विद्यालय में हुई बैठक
तसवीर:20 मे बीइइओ प्रधान मौलवी को जानकारी देतेप्रतिनिधि,महगामामहगामा के मध्य विद्यालय परिसर में बीइइओ जियारूल इस्लाम की अध्यक्षता में मदरसा के सचिवों एवं प्रधान मौलवी के मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नये विचार गतिविधि के अंतर्गत मदरसा में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौजूद […]
तसवीर:20 मे बीइइओ प्रधान मौलवी को जानकारी देतेप्रतिनिधि,महगामामहगामा के मध्य विद्यालय परिसर में बीइइओ जियारूल इस्लाम की अध्यक्षता में मदरसा के सचिवों एवं प्रधान मौलवी के मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से नये विचार गतिविधि के अंतर्गत मदरसा में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौजूद बीइइओ श्री इस्लाम ने बताया कि विज्ञान के किसी विषय पर मदरसा के बच्चों के लिए प्रदर्शनी लगाया जायेगा. हालांकि अभी तक प्रदर्शनी लगाये जाने की तिथि व स्थान को निर्धारित नहीं किया गया है. जल्द ही इसका निर्धारण किया जायेगा. बीइइओ ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के पोशाक मद में आयी राशि की उपयोगिता जमा कराये जाने का भी निर्देश दिया. प्रधान मौलवियों को कहा कि प्रत्येक रविवार को छात्र छात्राओं को अंडा दिया जाय ताकि छात्राओं को पोषक तत्वों की मात्रा मिले. इस दौरान बीपीओ मो इम्तियाज, दर्जनों प्रधान मौलवी उपस्थित थे.