ओके::जूस पिला कर बीमा अभिकर्ताओं का अनशन तुड़वाया

–उच्चाधिकारी से मिली सहमति के बाद शाखा प्रबंधक ने की पहलप्रतिनिधि, महगामामहगामा में एलआइसी कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे बीमा अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक मो शाहिद रिजवान ने शुक्रवार को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. इस दौरान प्रबंधक श्री रिजवान ने बताया कि उच्चाधिकारी से हुई वार्ता के बाद पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 12:03 AM

–उच्चाधिकारी से मिली सहमति के बाद शाखा प्रबंधक ने की पहलप्रतिनिधि, महगामामहगामा में एलआइसी कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे बीमा अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक मो शाहिद रिजवान ने शुक्रवार को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. इस दौरान प्रबंधक श्री रिजवान ने बताया कि उच्चाधिकारी से हुई वार्ता के बाद पहल कर अनशन तुड़वाया गया है. मालूम हो कि हड़ताली अभिकर्ता 16 मार्च से 21 मार्च तक अनशन पर थे. मांगों के समर्थन में हड़ताली कर्मचारी पॉलिसी पर सर्विस टैक्स बंद करने की मांग कर रहे थे. साथ ही परिवक्ता होने पर टीडीएस बंद कर भुगतान करने, बीमा पर बोनस दर बढ़ाने, बीमा अधिनियम 44 यथावत रखने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. इस दौरान बीमा अभिकर्ता प्रखंड अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार यादव, लखन लाल पंडित, दशरथ महतो,अशोक कुमार सिंह व राजेश कुमार भगत सहित मेहरमा व ठाकुरगंगटी के बीमा अभिकर्ता शामिल आदि थे.————————————-तसवीर: 29 जूस पिला कर अनशन तुड़वाते शाखा प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version