ओक ::: 501 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
पथरगामा . चैती दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के चिलकारा दुर्गा मंदिर प्रांगण से 501 कन्याओं ने शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. सुंदरनदी में विधि विधान से कलश में जल भर कर शोभा यात्रा की अगुआई विधायक रघुनंदन मंडल व जिप सदस्य सियाराम भगत ने की. कलश यात्रा बीएसएनएल टावर चौंक, शांतिनगर शिवमंदिर, […]
पथरगामा . चैती दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के चिलकारा दुर्गा मंदिर प्रांगण से 501 कन्याओं ने शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. सुंदरनदी में विधि विधान से कलश में जल भर कर शोभा यात्रा की अगुआई विधायक रघुनंदन मंडल व जिप सदस्य सियाराम भगत ने की. कलश यात्रा बीएसएनएल टावर चौंक, शांतिनगर शिवमंदिर, आर्य समाज मंदिर रोड आदि स्थानों से भ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहंुची. यहां विधि विधान से कलश को स्थापित किया गया. इस अवसर पर नंदलाल भगत, चुन्ना भगत, विनय पोद्दार, विष्णु भगत आदि थे…………….तस्वीर: 11 शोभा यात्रा में शामिल कन्याऐं