ओके::तुलाराम भुस्का गांव में पुलिस ने की दो घरों में की कुर्की-जब्ती
प्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना कांड संख्या 119/05 के दो आरोपित दिवा साह व निर्भय साह के घर पुलिस ने रविवार को कुर्की-जब्ती की. कोर्ट के निर्देश पर मेहरमा पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मेहरमा थाना एएसआइ इजहार मल्लिक व जयप्रकाश यादव दल-बल आरोपितों के घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती किया. इस दौरान घर का दरवाजा, बक्सा, […]
प्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना कांड संख्या 119/05 के दो आरोपित दिवा साह व निर्भय साह के घर पुलिस ने रविवार को कुर्की-जब्ती की. कोर्ट के निर्देश पर मेहरमा पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मेहरमा थाना एएसआइ इजहार मल्लिक व जयप्रकाश यादव दल-बल आरोपितों के घर पहुंच कर कुर्की-जब्ती किया. इस दौरान घर का दरवाजा, बक्सा, खाट, चौकी, बरतन आदि समानों को कुर्क कर थाना ले आयी. एएसआइ श्री मल्लिक ने बताया कि दोनों आरोपित 2005 से ही फरार चल रहे हैं. एडिशनल जज के आदेश पर कुर्की-जब्ती किया जा रहा है. कुर्की जब्ती किये गये समानों की सूची बना कर गांव के ही उमेश यादव व पवन गुप्ता की देख-रेख में रखा गया है.—————————–तस्वीर: 03 कुर्की जब्ती के दौरान खड़ी पुलिस