14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर विवाद : मारपीट के आरोपियों के परिजनों को मिली धमकी

परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगायी गुहारसंवाददाता,गोड्डानगर पंचायत टेंडर प्रकरण के दूसरे दिन रविवार को मारपीट के आरोपित शंभु झा व मनीष झा के परिजनों को दूसरे गुट के ओर से जान मारने की धमकी मिली है. आरोपित शंभु झा की बहन रेशम झा ने नगर थाना प्रभारी संजय कुमार को […]

परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की लगायी गुहारसंवाददाता,गोड्डानगर पंचायत टेंडर प्रकरण के दूसरे दिन रविवार को मारपीट के आरोपित शंभु झा व मनीष झा के परिजनों को दूसरे गुट के ओर से जान मारने की धमकी मिली है. आरोपित शंभु झा की बहन रेशम झा ने नगर थाना प्रभारी संजय कुमार को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है. कहा कि गोढ़ी के जितेंद्र यादव, भारती यादव व बब्लू यादव द्वारा घर पहुंचकर जान मारने की धमकी दी है. यह भी बताया कि शंभु झा को नहीं सुधरने की दशा मंे पूरे परिवार को बरबाद किये जाने की धमकी दी गयी . जिससे पूरा परिवार भयभीत व डरा हुआ है. साथ ही आवेदन में यह भी बताया गया है कि सभी धमकी देने वाले बाइक पर सवार थे. उन्होंने यह भी कहा कि टेंडर गिराये जाने के दौरान चार लाख की क्षति हुई है भुगतान नहीं किये जाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी………………………………..बेकसूरों को छोड़ने की मांगवहीं आवेदिका श्रीमति झा ने यह भी बताया कि बेवजह नामजद के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनका इस केस में कोई सहभागिता नहीं है.बताया कि पुलिस इस मामले मंे एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़े जाने की मांग आवेदिका ने की है.”आवेदन मिला है. मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.”-संजय कुमार,नगर थाना प्रभारी,गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें