17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::ग्रामीणों ने सीएम व डीसी से लगायी जिंदल पावर प्लांट बचाने की गुहार

संवाददाता, गोड्डा जिले में 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य लेकर जिंदल कंपनी ने सुंदरपहाड़ी में प्लांट लगाया है. जितपुर जैसा खदान हाथ से चले जाने के बाद जिंदल के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगते देख जिले के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री सहित डीसी से आवश्यक पहल की गुहार लगायी है. कंपनी के कोल ब्लॉक […]

संवाददाता, गोड्डा जिले में 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य लेकर जिंदल कंपनी ने सुंदरपहाड़ी में प्लांट लगाया है. जितपुर जैसा खदान हाथ से चले जाने के बाद जिंदल के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगते देख जिले के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री सहित डीसी से आवश्यक पहल की गुहार लगायी है. कंपनी के कोल ब्लॉक हाथ से निकलता देख प्रभावित गांव के प्रधानों ने एक माह पहले दुमका में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए कंपनी को कोल ब्लॉक देने तथा पावर प्लांट को जिले में लगाने की गुहार लगायी थी. इस दौरान ग्राम प्रधान परिषद के जिला अध्यक्ष आशुतोष महतो के साथ दर्जनों प्रधान एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन की प्रति शनिवार को गोड्डा डीसी को भी सौंपा गया. ग्रामीणों ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक पहल की गुहार लगायी है. इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रधान परिषद आशुतोष महतो, सीता कांत राम, कृष्ण कांत महतो, रामेश्वर ठाकुर, देवकी नंदन महतो, ज्योतिविंद्र राम, संतोष गुप्ता, मृत्युंजय पांडेय, ताला मयी हेंब्रम आदि मौजूद थे…… बांक्स में जिंदल आइटीआइ गोड्डा के 70 छात्रों का टाटा मोटर में कैंपस सलेक्शन तसवीर-12 में छात्रों की गोड्डा. टाटा मोटर्स ने स्थानीय सिकटिया स्थित ओपी जिंदल सामुदायिक महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न ट्रेडों के दक्ष छात्रों का चयन किया गया. इस दौरान कॉलेज के कुल 70 छात्रों का चयन किया गया. जिसमें फीटर, इलेक्ट्रीशियन, बेल्डर, डीजल ऑपरेटर, मैकेनिक आदि ट्रेड से संबंधित है. करीब 8500 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर सभी छात्रों का चयन किया गया. जिंदल की ओर से प्राचार्य एनएन मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें