माकपा का अंचल सम्मेलन आज
हनवारा. माकपा का अंचल सम्मेलन प्रखंड के असोता गांव में आज किया जायेगा. यह जानकारी माकपा नेता राधेश्याम चौधरी ने दी. अंचल सम्मेलन में माकपा नेता अशोक साह, दशरथ मंडल, भोला साह व अन्य माकपा नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन के माध्यम से नये शाखा सचिव का चुनाव किया जायेगा.
हनवारा. माकपा का अंचल सम्मेलन प्रखंड के असोता गांव में आज किया जायेगा. यह जानकारी माकपा नेता राधेश्याम चौधरी ने दी. अंचल सम्मेलन में माकपा नेता अशोक साह, दशरथ मंडल, भोला साह व अन्य माकपा नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन के माध्यम से नये शाखा सचिव का चुनाव किया जायेगा.