ओके::खोरद गांव मंे अगलगी से दो घर जल कर राख

–हजारों का नुकसान प्रतिनिधि, महगामामहगामा प्रखंड क्षेत्र के खोरद गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार खोरद गांव के मो इदरीश मंसूरी व मो नईम मंसूरी के घर जलने से हजारों की संपत्ति खाक हो गयी. पीडि़त परिवारों ने बताया कि आग लगने के कारण घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

–हजारों का नुकसान प्रतिनिधि, महगामामहगामा प्रखंड क्षेत्र के खोरद गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार खोरद गांव के मो इदरीश मंसूरी व मो नईम मंसूरी के घर जलने से हजारों की संपत्ति खाक हो गयी. पीडि़त परिवारों ने बताया कि आग लगने के कारण घर में रखे छह बकरी, 10 क्विंटल चावल, मुरगा-मुरगी, कपड़े, नकदी, खटिया आदि जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हालांकि अगलगी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मुखिया शमीम इकबाल ने बताया कि बीडीओ व थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी गयी है. घटना के संबंध में सीओ सह बीडीओ उदय कुमार ने कहा कि अगलगी पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी. अगलगी की घटना की जांच के लिए अंचल कर्मी को गांव भेजा जायेगा.