गोड्डा में भाला से वार कर युवक की हत्या

गोड्डा/हनवारा : हनवारा थाना के अंजना पंचायत के भैरोचक गांव में बुधवार की शाम बिचड़ा चराने के विवाद में तीन लोगों ने मिल कर 25 वर्षीय रामेश्वर यादव नामक युवक की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोचक का रामेश्वर यादव भैंस चरा रहा था. इस दौरान गांव के ही मो इम्तियाज, मो मुसलिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 2:57 AM

गोड्डा/हनवारा : हनवारा थाना के अंजना पंचायत के भैरोचक गांव में बुधवार की शाम बिचड़ा चराने के विवाद में तीन लोगों ने मिल कर 25 वर्षीय रामेश्वर यादव नामक युवक की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरोचक का रामेश्वर यादव भैंस चरा रहा था.

इस दौरान गांव के ही मो इम्तियाज, मो मुसलिम मो दरघु के खेत में लगे बिचड़ा चरने को लेकर रामेश्वर के साथ झगड़ा करने लगे. देखतेहीदेखते विवाद बढ़ गया तथा तीनों ने मिल कर रामेश्वर को छड़ भाला से वार कर घायल कर दिया. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.घटना की जानकारी मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी अनंत आर्या घटना स्थल पर पहुंचे तथा लाश को कब्जे में लिया.

गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस ने मो इम्तियाज मो मुसलिम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीसरा आरोपित मो दरघु फरार है. हनवारा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस कर रही है गांव में कैंप

घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी अनंत आर्या दल बल के साथ गांव में कैंप कर शांति बनाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version