बीडीओ ने पंचायत सेवक व जनसेवकों के साथ की बैठक
विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देशबोआरीजोर. प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने पंचायत सेवक व जनसेवक के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि इंदिरा आवास कार्य में तेजी लाएं. लाभुक से संपर्क स्थापित कर आवास को बनाने की दिशा में उचित पहल करें. मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता […]
विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने का निर्देशबोआरीजोर. प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने पंचायत सेवक व जनसेवक के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि इंदिरा आवास कार्य में तेजी लाएं. लाभुक से संपर्क स्थापित कर आवास को बनाने की दिशा में उचित पहल करें. मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता बरत कर योजना कार्य को तेज करें. इसके अलावा बंद पड़े चापानल को ठीक कराने व शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि डीलर ग्रामीणों के बीच चावल का सही समय पर वितरण करें. इस दौरान बीपीओ बेंजामिन हांसदा,अंबिका प्रसाद लाहा, संतोष साह, अनीश कुमार, मुकेश मंडल, शंभु यादव आदि उपस्थित थे.