ओके::डायन प्रताड़ना के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी
गोड्डा कोर्ट. देवदांड़ थाना अंतर्गत बाघमारा के शोकीना बीबी, कुलसुम अंसारी, नसीमा बीबी, असरली अंसारी पर गांव के ही हीना बीबी ने मारपीट करने व डायन कह कर प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज थाना कांड संख्या 105/15 के अनुसार आरोपित परिवार में एक बच्चे की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी. सभी […]
गोड्डा कोर्ट. देवदांड़ थाना अंतर्गत बाघमारा के शोकीना बीबी, कुलसुम अंसारी, नसीमा बीबी, असरली अंसारी पर गांव के ही हीना बीबी ने मारपीट करने व डायन कह कर प्रताडि़त करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
दर्ज थाना कांड संख्या 105/15 के अनुसार आरोपित परिवार में एक बच्चे की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई थी. सभी आरोपितों द्वारा सूचिका हीना बीबी पर बच्चे को खाने का आरोप लगा कर मारपीट की. हालांकि घटना 20 दिसंबर 2014 की ही है. पंचायती के चलते प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब हुई.