ओके::प्रगणकों को जनगणना का प्रशिक्षण दिया
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के सभागार भवन में बीडीओ पंकज कुमार रवि ने सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना का प्रशिक्षण दिया. प्रगणकों को दिये गये प्रशिक्षण में पंचायत सेवकों को ग्राम सभा के स्तर से दावा व आपत्ति में सुधार को लेकर विशेष जानकारी दी. बीडीओ श्री रवि ने बताया कि प्रथम दावा पत्र बीडीओ के स्तर […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के सभागार भवन में बीडीओ पंकज कुमार रवि ने सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना का प्रशिक्षण दिया. प्रगणकों को दिये गये प्रशिक्षण में पंचायत सेवकों को ग्राम सभा के स्तर से दावा व आपत्ति में सुधार को लेकर विशेष जानकारी दी. बीडीओ श्री रवि ने बताया कि प्रथम दावा पत्र बीडीओ के स्तर से निबटारा किया जा सकता है. वहीं 10 दिनों के बाद आर्थिक व जाति जनगणना के लिए सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने को कहा. इस दौरान प्रगणकों के तौर पर पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.————————————तसवीर: 31 प्रशिक्षण देते बीडीओ