ओके :: सदर प्रखंड में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल

उपायुक्त के गैरमौजूदगी में पूरी हुई औपचारिकतातसवीर: 40 भीड का नजारा,41 सभागार मे घुसने के लिये मार करते लोग,42 समझाते प्रखंड कर्मी,प्रतिनिधि, गोड्डा उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को सदर प्रखंड में सभी विभागों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें सेविका, सहिया, सहायिका, विद्यालय सचिव, प्रबंध समिति के अध्यक्षों को शामिल होना हुए, लेकिन उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:04 AM

उपायुक्त के गैरमौजूदगी में पूरी हुई औपचारिकतातसवीर: 40 भीड का नजारा,41 सभागार मे घुसने के लिये मार करते लोग,42 समझाते प्रखंड कर्मी,प्रतिनिधि, गोड्डा उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को सदर प्रखंड में सभी विभागों की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें सेविका, सहिया, सहायिका, विद्यालय सचिव, प्रबंध समिति के अध्यक्षों को शामिल होना हुए, लेकिन उपायुक्त के अनुपस्थित रहने नी बैठक का फलाफल शून्य रहा. उपायुक्त की गैरमौजूदगी के कारण बैठक का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पाया. दिन भर प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बाद में बीडीओ ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. बैठने के लिये जगह पड़ गयी कम बैठक के लिये चुने गये प्रखंड सभागार का में जगह कम पड़ गया. सभागार के अंदर सहिया, सेविका खड़ी थी. किसी के बैठने की व्यवस्था नहीं थी. शिक्षा विभाग, सहिया, सेविका व एएएनम की भीड़ ब्लॉक परिसर में बढ़ गयी. जिसकों नियंत्रित करने के लिये प्रखंड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version