ओके :: डीसी ने रखी योजनाओं की आधारशीला
तस्वीर: 43 डीसी राजेश कुमार शर्मा योजना शुरू करते, 44 समूह की महिलाओं से बात करते डीसीसंुदरपहाड़ी . संुदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ गांव में मनरेगा सीएफटी योजना के तहत डीसी राजेश कुमार शर्मा ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये आधारशिला रखी गई. डीसी श्री शर्मा ने इसके पूर्व तीन पंचायत के आठ […]
तस्वीर: 43 डीसी राजेश कुमार शर्मा योजना शुरू करते, 44 समूह की महिलाओं से बात करते डीसीसंुदरपहाड़ी . संुदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी पंचायत अंतर्गत महुआटांड़ गांव में मनरेगा सीएफटी योजना के तहत डीसी राजेश कुमार शर्मा ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये आधारशिला रखी गई. डीसी श्री शर्मा ने इसके पूर्व तीन पंचायत के आठ गांव के स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम सभा में पास करायी गयी योजनाओं के प्लान की जानकारी महिलाओं से ली. महिला मंडल ने डीसी के समक्ष पोखर, मेड़, भूमि विकास, कुआं, बकरी शेड निर्माण, गाय शेड निर्माण, आम बागवानी आदि की जानकारी दी गई.