ओके::फ्लैग-बेथेल मिशन स्कूल के वार्षिकोत्सव में एसडीओ ने कहा

-बच्चों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति-बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों व शिक्षकों का मोहा मन तसवीर: 47 दीप प्रज्वलित करते, 48 स्वागत गान प्रस्तुत करती बच्चियांप्रतिनिधि, महगामामहगामा के बेथेल मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य मोतीलाल टिबड़ेवाल व सुरेश प्रसाद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 1:04 AM

-बच्चों ने दी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति-बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों व शिक्षकों का मोहा मन तसवीर: 47 दीप प्रज्वलित करते, 48 स्वागत गान प्रस्तुत करती बच्चियांप्रतिनिधि, महगामामहगामा के बेथेल मिशन स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य मोतीलाल टिबड़ेवाल व सुरेश प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग डांस, वंदे मातरम, राष्ट्रीय गान, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी. इसके अलावे देश में शिक्षा की गिरती हुई स्थिति पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. मौके पर शिक्षकों के साथ अभिभावक भी मौजूद थे.विद्यालय के बच्चों द्वारा कव्वाली की भी प्रस्तुति दी गयी. बच्चों की प्रस्तुति ने मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसडीओ गोरांग महतो ने कहा कि किसी भी मंजिल को हासिल करने के लिए कठिन मेहनत की आवश्यकता है. कहा कि हर घर में शिक्षा का दीप जलाने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version