खानीचक के प्रधानाध्यापक पर गिर सकती है गाज!
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के खरखोदिया पंचायत के खानीचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभिषण यादव पर कार्रवाई हो सकती है. बीडीओ शफीक आलम ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आलोक में गुरुवार को विद्यालय में जाकर मामले की जांच की गयी. इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कूल से बगैर सूचना […]
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के खरखोदिया पंचायत के खानीचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभिषण यादव पर कार्रवाई हो सकती है. बीडीओ शफीक आलम ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत मिली थी.
इस शिकायत के आलोक में गुरुवार को विद्यालय में जाकर मामले की जांच की गयी. इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्कूल से बगैर सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित चल रहे है.
इस दौरान विद्यालय में 335 में से 47 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. वहीं मध्य विद्यालय चपरी में बच्चों को मध्याह्न् भोजन में केवल दाल भात खिलाया जा रहा था. दोनों ही मामले में बीइइओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.