जिले में बिजली संकट गहराया

गोड्डा : फरक्का स्थित एनटीपीसी में 315 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण जिले में बिजली संकट गहरा गया है. जिले को कहलगांव से कुल 36 मेगावाट बिजली मिल रही थी. खराबी के बाद जिले को मात्र छह मेगावाट बिजली दी जा रही है. जबकि प्रतिदिन केवल गोड्डा सब ग्रिड में पड़ने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 3:32 AM

गोड्डा : फरक्का स्थित एनटीपीसी में 315 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण जिले में बिजली संकट गहरा गया है. जिले को कहलगांव से कुल 36 मेगावाट बिजली मिल रही थी.

खराबी के बाद जिले को मात्र छह मेगावाट बिजली दी जा रही है. जबकि प्रतिदिन केवल गोड्डा सब ग्रिड में पड़ने वाले गोड्डा, सुंदरपहाड़ी तथा पोड़ैयाहाट को मिलाकर 18 मेगावाट बिजली की जगह 12 से 13 मेगावाट ही दी जाती थी, जो अब घट कर मात्र तीन मेगावाट हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version