विद्यालय का स्थापना दिवस 27 मार्च को
पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सालवेशन मिशन स्कूल के रवार में 27 मार्च को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. यह जानकारी विद्यालय निदेशक पोलुस हांसदा ने दी. बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्र म प्रस्तुत किया जायेगा.—————————-बसंतराय मेला का खुला डाक 27 कोपथरगामा. पथरगामा अंचल कार्यालय में बसंतराय […]
पथरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सालवेशन मिशन स्कूल के रवार में 27 मार्च को विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. यह जानकारी विद्यालय निदेशक पोलुस हांसदा ने दी. बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्र म प्रस्तुत किया जायेगा.—————————-बसंतराय मेला का खुला डाक 27 कोपथरगामा. पथरगामा अंचल कार्यालय में बसंतराय मेला का खुला डाक 27 मार्च को होगा. यह जानकारी बीडीओ सह सीओ पायल राज ने दी. बताया कि खुले डाक में लेसियों द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी के बाद डाक कार्य संपन्न होगा.