देवदांड में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
तसवीर: 12 घायल राजकुमार मडैया, 13 इलाज कराते वनकर्मीप्रतिनिधि,गोड्डादेवदांड थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल गया. घायल राजकुमार (30 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना देवदांड़ थाना क्षेत्र के […]
तसवीर: 12 घायल राजकुमार मडैया, 13 इलाज कराते वनकर्मीप्रतिनिधि,गोड्डादेवदांड थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटना में एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल गया. घायल राजकुमार (30 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना देवदांड़ थाना क्षेत्र के बाझी की है जहां सड़क दुर्घटना में गुरुवार को एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. देवदांड थाना प्रभारी वरुण रजक ने बताया कि गुरुवार की सुबह पोड़ैयाहाट-देवदांड की सीमा क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. ……………………………………….पेड़ से टकरायी बाइक, एक घायलवहीं देवदांड थाना क्षेत्र के हुडहुड जंगल के पास मेहरमा से दरियापुर जाने के क्र म में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार का नाम राजकुमार मडैया बताया जाता है. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि युवक बहन की तिलक से लौट रहा था. इस बीच बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. युवक को सिर में चोटें आयी है. घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है…………………….वनकर्मी घायलवहीं गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के समीप वनकर्मी को बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. घायल वनकर्मी गणपत प्रसाद यादव का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. घायल श्री यादव को सिर व हाथ में चोटें आयी है.