मोटरसाइकिल छिनतई का प्राथमिकी दर्ज
पोड़ैयाहाट. गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाना में मोटरसाइकिल छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार बोहरा गांव के पंकज महतो ने पोड़ैयाहाट थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पंकज महतो ने पुलिस को बताया है कि बोहरा गांव के निवास मंडल की मोटरसाइकिल संख्या जेएच […]
पोड़ैयाहाट. गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाना में मोटरसाइकिल छिनतई का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार बोहरा गांव के पंकज महतो ने पोड़ैयाहाट थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पंकज महतो ने पुलिस को बताया है कि बोहरा गांव के निवास मंडल की मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17बी/7291 से बिरनियां गांव चूड़ा लाने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में बिरनियां के सत्संग कुटिया के पास मनोहर मांझी ने बाइक रोकने का इशारा किया गया. बाइक रोकने पर आरोपी संजीव कुमार मांझी ने कट्टा की नोक पर मारपीट कर बाइक छीन ली. इसके बाद बाइक लेकर दोनों आरोपी मनोहर मांझी व संजीव कुमार मांझी फरार हो गये.——————————” बाइक छिनतई व आर्म्स एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 106/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई करेगी.”-रामदुलार मुंडा, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट.