सालवेशन मिशन स्कूल में वार्षिक अधिवेशन आयोजित

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभातस्वीर:14 क ार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंप्रतिनिधि, पथरगामाशुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के केरवार बखड्डा स्थित सालवेशन मिशन स्कूल में विद्यालय का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन व केरला के शिक्षाविद अलबर्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभातस्वीर:14 क ार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएंप्रतिनिधि, पथरगामाशुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के केरवार बखड्डा स्थित सालवेशन मिशन स्कूल में विद्यालय का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बेथेल मिशन स्कूल के निदेशक पी सोलोमन व केरला के शिक्षाविद अलबर्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. श्री सोलोमन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की कमी है. इनके उत्थान के दिशा में सालवेशन मिशन स्कूल कार्य कर रहा है. स्थापना दिवस के मौके को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, बे्रक डांस रिकॉर्डिंग डांस, नृत्य आदि की प्रस्तुति की गयी. छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर भाषण की प्रस्तुति की गयी. दौरान निदेशक पॉलुस पॉल हांसदा, विश्वराज, गुरु प्रसाद मेहरा, जोसेफ हांसदा, अमरेंद्र मेहरा, अजक मेहरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version