सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का हुआ समापन

-सैकड़ों ने सीखा योग के गुरतसवीर: 16 योगशिविर में शामिल लोगप्रतिनिधि, महगामाऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया. पतंजलि के राज्य प्रभारी दिलीप यादव ने योग की जानकारी जुटे प्रखंडवासियों को दी. वहीं मनोज किस्कू, सोमनाथ झा, रेणु देवी आदि के द्वारा जुटे लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 9:04 PM

-सैकड़ों ने सीखा योग के गुरतसवीर: 16 योगशिविर में शामिल लोगप्रतिनिधि, महगामाऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया. पतंजलि के राज्य प्रभारी दिलीप यादव ने योग की जानकारी जुटे प्रखंडवासियों को दी. वहीं मनोज किस्कू, सोमनाथ झा, रेणु देवी आदि के द्वारा जुटे लोगों के बीच योग करने की जानकारी दी गयी. शिविर के समापन के अवसर पर राज्य प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि योग से बीमारियों का इलाज संभव है. ………………………….कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने भी सीखा योग योग शिविर में प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने योग की विद्या सीखा. इस मौके पर छात्राओं द्वारा योग करने का संकल्प लिया गया.कार्यक्रम का आयोजन व्यवस्था परिवर्तन सोसाइटी की ओर से किया गया था. इस अवसर पर इसीएल के खनन प्रबंधक बमबम सिंह, एसएराव यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद राज कुंवर, जयराम यादव, निर्मल केसरी, सचिन झा, चंदन मिश्रा, अभिषेक कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version