ओके::विज्ञान प्रदर्शनी में मदरसा के छात्रों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा

–नवाचारी गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन–वर्षा जल संचयन मॉडल प्रस्तुत करने वाले मो गुफरान को मिला प्रथम पुरस्कार तसवीर: 17 व 18 प्रदर्शनी में शामिल छात्र प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के बीआरसी भवन में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बीइइओ मो जियारूल इसलाम ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में 15 मदरसों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:04 PM

–नवाचारी गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन–वर्षा जल संचयन मॉडल प्रस्तुत करने वाले मो गुफरान को मिला प्रथम पुरस्कार तसवीर: 17 व 18 प्रदर्शनी में शामिल छात्र प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के बीआरसी भवन में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बीइइओ मो जियारूल इसलाम ने प्रदर्शनी का उदघाटन किया. प्रदर्शनी में 15 मदरसों के छात्रों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगायी. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल प्रस्तुत किये. जिनमें जिनमें चुंबकीय दिशा वाली मशीन, पवन चक्की से ऊर्जा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती तथा वर्षा जल के संचय आदि थे. मौके पर चयन समिति के सदस्यों ने बच्चों को वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित पहलुओं से अवगत कराया. ……………………………..वर्षा जल संचयन मॉडल की सराहना वर्षा जल पर आधारित जल संचयन के मॉडल की खूब सराहना हुई. मॉडल प्रस्तुत करने छात्र मो गुफरान दिग्घी मदरसा को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं दूसरा पुरस्कार मो शहनवाज अंसारी व तृतीय पुरस्कार मो आबेदीन को मिला है. इस दौरान बीपीओ मो इम्तियाज, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version