ओके::सड़क दुर्घटना में विद्युत विभाग के एसडीओ घायल
तस्वीर: 37 घायल विद्युत विभाग के एसडीओमेहरमा. मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के ढोलिया नदी के पास शुक्रवार की शाम महगामा विद्युत विभाग के एसडीओ महेंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बोरमा से महगामा विद्युत सब स्टेशन लौटने के क्रम में उनक ा बोलेरो ढोलिया नदी के समीप पलट […]
तस्वीर: 37 घायल विद्युत विभाग के एसडीओमेहरमा. मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के ढोलिया नदी के पास शुक्रवार की शाम महगामा विद्युत विभाग के एसडीओ महेंद्र कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बोरमा से महगामा विद्युत सब स्टेशन लौटने के क्रम में उनक ा बोलेरो ढोलिया नदी के समीप पलट गया. वाहन पलटने से वाहन पर सवार एसडीओ श्री सिंह के अलावा चालक राजेश कु मार व शिव कुमार घायल हो गये. घायलों को अस्पताल मंे भरती कराया गया है. वहीं थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई. वाहन को जब्त कर लिया गया है.