विसर्जन को लेकर पुलिस बल व दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
गोड्डा : चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. जिला मुख्यालय के कुल 18 स्थान पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों को लगाया गया है. नगर थाना क्षेत्र में कुल 18 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.... शहर के […]
गोड्डा : चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. जिला मुख्यालय के कुल 18 स्थान पर पुलिस बल व दंडाधिकारियों को लगाया गया है. नगर थाना क्षेत्र में कुल 18 स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
शहर के गुलजारबाग, असनबनी, असनबनी मसजिद परिसर, अस्पताल चौक, रौतारा चौक, चपरासी टोला, सरकंडा चौक, नहर चौक आदि स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान दो गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गश्ती दल में पुअनि मनोहर करमाली व श्रीकांत ओझा की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं जुलूस के आगे सअनि बिजेंद्र सिंह, मध्य में सअनि सीताराम मुर्मू व पीछे पुअनि जयश्री वानरा को सौंपा गया है.
गुलजारबाग चौक पर सअनि ऐतवा मुंडा, असनबनी चौक पर पुअनि अरविंद सिंह व दीनबंधु सिंह, वहीं असनबनी मसजिद परिसर में जेएफ तिर्की, सरकंडा चौक पर चंद्रशेखर सिंह, चपरासी टोला में सूर्यमणि सोय, असनबनी चौक पर जुल्फीकार अलि तैनात रहेंगे. वहीं सिविल ड्रेस में भी दर्जनों पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
