दंगल कु श्ती प्र्रतियोगिता का समापन

पुरस्कृत किये गये प्रतिभागीतस्वीर:28 मे विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते,29 मे कुश्ती का करतब दिखाते प्रतिभागीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीरविवार को प्रखंड के चपरी शिव मंदिर परिसर में चल रहे कुश्ती प्र्रतियोगिता का समापन हो गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहलवानों ने जम कर दांव पेच दिखाया. ग्राम विकास समिति चपरी द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 9:03 PM

पुरस्कृत किये गये प्रतिभागीतस्वीर:28 मे विजेता प्रतिभागी को सम्मानित करते,29 मे कुश्ती का करतब दिखाते प्रतिभागीप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीरविवार को प्रखंड के चपरी शिव मंदिर परिसर में चल रहे कुश्ती प्र्रतियोगिता का समापन हो गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहलवानों ने जम कर दांव पेच दिखाया. ग्राम विकास समिति चपरी द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया. ………………………….अठनिया के भवेश को मिला प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर रहे आशीषअंतिम दिन के खेल अठनिया के भवेश विद्यार्थी प्रथम, सन्हौली के आशीष कुमार सिंह द्वितीय व चपरी के जितेंद्र कुमार यादव क्रमश: तृतीय स्थान पर रहे. शामिल प्रतिभागियों को जेवीएम नेता रामलखन यादव व आयोजक समितियों ने सम्मानित किया. जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष प्रफुल्ल झा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप पांच-पांच सौ रुपये दिया गया. मौके पर ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, रामलखन यादव, अशोक कुमार महतो, मिहिर महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version