तबाही का मंदर देख दंग रह गये अधिकारी
तसवीर:144 मे नुकसान का जायजा लेते सीओ व ग्रामीण प्रतिनिधि,गोड्डाआंधी-तूफान व भारी ओला वृष्टि के बाद डीसी के निर्देश पर सदर सीओ दीवाकर प्रसाद नेपुरा पंचायत का दौरा किया. भारी नुकसान का आकलन करने पहुंचे सीओ दीवाकर प्रसाद तबाही का मंजर देखकर दंग रह गये. इतना नुकसान हो सकता है इसका अंदाजा इन्हें भी नहीं […]
तसवीर:144 मे नुकसान का जायजा लेते सीओ व ग्रामीण प्रतिनिधि,गोड्डाआंधी-तूफान व भारी ओला वृष्टि के बाद डीसी के निर्देश पर सदर सीओ दीवाकर प्रसाद नेपुरा पंचायत का दौरा किया. भारी नुकसान का आकलन करने पहुंचे सीओ दीवाकर प्रसाद तबाही का मंजर देखकर दंग रह गये. इतना नुकसान हो सकता है इसका अंदाजा इन्हें भी नहीं था. अपने कैमरे में तबाही की तसवीर कैद कर ग्रामीणों को अविलंब मुआवजा दिये जाने का भी आश्वासन दिया. अंचलाधिकारी वहां खेत में उस स्थान का भी निरीक्षण किया गया जहां ओला वृष्टि से मवेशी दम तोड़ दिये थे. खेतों में हुए फसलों के नुकसान का भी जायजा लिया. कहा कि आज प्रभावित गांवों में अंचल कर्मचारी घरों में हुए तबाही का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे व इसका आपदा विभाग को भेजेगे.