शहर में दर्जनों स्थानों पर टूटा बिजली का तार व खंभा

प्रतिनिधि,गोड्डाआंधी-तूफान का खामियाजा न केवल गांवों में ही देखने को मिला बल्कि शहर में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. शहर में भी देर तक आंधी-पानी का कहर ऐसा बरपा की दर्जनों दुकानों के छप्पड़ उड़ गये. शहर के विभिन्न मुहल्लों में दर्जनों स्थानों पर बिजली का खंभा गिर गया और तार सड़क पर जा गिरा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:04 PM

प्रतिनिधि,गोड्डाआंधी-तूफान का खामियाजा न केवल गांवों में ही देखने को मिला बल्कि शहर में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. शहर में भी देर तक आंधी-पानी का कहर ऐसा बरपा की दर्जनों दुकानों के छप्पड़ उड़ गये. शहर के विभिन्न मुहल्लों में दर्जनों स्थानों पर बिजली का खंभा गिर गया और तार सड़क पर जा गिरा. बिजली के खंभे गिरने से जगह-जगह सड़क मार्ग भी प्रभावित रहा. शहर के गंगटा, बाबूपाड़ा मूलर्स टैंक, सरकंडा दुर्गा मंदिर, नहर चौक शिवाजी नगर, एसडीओ आवास, कदवा टोला, डीसी आवास आदि स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गये जिससे देर रात तक आवाजाही प्रभावित रही. आंधी-तूफान खत्म होने के बाद शाम होने से राहत का काम शुरू नहीं हो पाया. जिससे राहत का काम शुरू नहीं हो पाया. बिजली की आपूर्ति बहाल होने पर विभाग को कई दिनों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version