ओके::इसीएल के छह सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई

–ओसीपी व एरिया कार्यालय से छह कर्मी सेवानिवृत्त प्रतिनिधि, बोआरीजोरइसीएल परियोजना में कार्यरत कुल छह कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों में अक्षय कुमार मिश्रा, बिंदु प्रसाद भगत, राजकिशोर सिंह व हराधन महतो व एरिया कार्यालय में बबलू बेसरा व गोपाल माल हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों को वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

–ओसीपी व एरिया कार्यालय से छह कर्मी सेवानिवृत्त प्रतिनिधि, बोआरीजोरइसीएल परियोजना में कार्यरत कुल छह कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कर्मियों में अक्षय कुमार मिश्रा, बिंदु प्रसाद भगत, राजकिशोर सिंह व हराधन महतो व एरिया कार्यालय में बबलू बेसरा व गोपाल माल हैं. सेवानिवृत्त कर्मियों को वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. जीएम ओपी डीके नायक ने ओसीपी कार्यालय में चारों कर्मियों को भावभीनी विदाई दी. श्री नायक ने माला पहना कर कर्मियों को विदाई दी. वहीं एरिया कार्यालय मैनेजर एमके ज्योति ने माला पहना कर सम्मानित कर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर प्रमोद कुमार, जयमन मरियम, शशि हांसदा, राधेश्याम चौधरी, रामजी साह आदि मौजूद थे.—————————————तस्वीर: 13 सम्मानित करते

Next Article

Exit mobile version