माकपा के लोकल कमेटी का हुआ पुनर्गठन, सचिव बने अनिल सिंह

तसवीर: 15 बैठक करते दशरथ मंडल व 16 जुटे माकपा नेताप्रतिनिधि, महगामामहगामा के ऊर्जा नगर विवाह भवन में माकपा के लोकल कमेटी का द्वितीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सचिव दशरथ मंडल ने पार्टी के झंडा को फहराते हुए क्रांतिकारी साथियों को याद किया. इस दौरान लोकल क मेटी का सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

तसवीर: 15 बैठक करते दशरथ मंडल व 16 जुटे माकपा नेताप्रतिनिधि, महगामामहगामा के ऊर्जा नगर विवाह भवन में माकपा के लोकल कमेटी का द्वितीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सचिव दशरथ मंडल ने पार्टी के झंडा को फहराते हुए क्रांतिकारी साथियों को याद किया. इस दौरान लोकल क मेटी का सचिव अनिल कुमार सिंह को चुना गया. जुटे नेताओं ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ देश भर में आंदोलन किया जायेगा. बताया कि किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में माकपा के बैनर तले आंदोलन शुरू किया गया है. जब तक सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. माकपा नेता मंडल ने कहा कि महगामा के सभी पंचायतों में ब्रांच कमेटी का निर्माण किया जायेगा. पंचायत सचिवों को इसके लिये निर्देश दिया गया है. वहीं पूरे प्रखंड में 10 हजार सदस्यों को जोड़े जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में नौ सदस्सीय टीम का गठन किया गया. टीम में मो इब्राहिम, सत्यनारायण भुईयां, राधेश्याम चौधरी, नकुल पासवान, हारूण रसीद, रघुवीर मंडल मुख्य रूप से शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version