महिलाओं को दी गयी स्वरोजगार की जानकारी
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण तसवीर:17 में प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के प्रशिक्षण भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें स्वरोजगार पर विशोष बल दिया गया. रांची से आये प्रशिक्षक रिंकू कुमार मंडल व पवन कुमार मंडल ने स्वयं सहायता समूह के कुल 50 समूहों […]
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण तसवीर:17 में प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के प्रशिक्षण भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें स्वरोजगार पर विशोष बल दिया गया. रांची से आये प्रशिक्षक रिंकू कुमार मंडल व पवन कुमार मंडल ने स्वयं सहायता समूह के कुल 50 समूहों को प्रशिक्षण दिया गया. दिये गये प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से संबंधित उपायों का उल्लेख किया.जुटे समूहों को साप्ताहिक व नियमित बैठक कर आपसी लेनदेन की जानकारी दी. कैश बुक को भी लगातार संधारित किये जाने की जानकारी दी गयी. स्वयं सहायता समूहों को सामाजिक स्तर पर जुड़कर काम करने की जानकारी दी. बताया कि स्वरोजगार पैदा कर ही साहुकारों से मुक्ति मिल सकती है. मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा झा आदि उपस्थित थी.