परिपथों को दुरुस्त करने में युद्धस्तर पर जुटा बिजली विभाग
मरम्मत कार्य के दौरान लाइन मैन मृत्युंजय यादव गंभीर रूप से घायलप्रतिनिधि,गोड्डाचक्रवाती तूफान से गोड्डा में तबाही के बाद नुकसान पहुंचे विद्युत परिपथों को दुरुस्त करने में विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है. मंगलवार की सुबह मरम्मत कार्य के दौरान लाइन मैन मृत्युंजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिये […]
मरम्मत कार्य के दौरान लाइन मैन मृत्युंजय यादव गंभीर रूप से घायलप्रतिनिधि,गोड्डाचक्रवाती तूफान से गोड्डा में तबाही के बाद नुकसान पहुंचे विद्युत परिपथों को दुरुस्त करने में विभाग जोर-शोर से जुटा हुआ है. मंगलवार की सुबह मरम्मत कार्य के दौरान लाइन मैन मृत्युंजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि मालिनी मोड के पास 33 केवीए लाइन में काम कर रहे मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि 33 केवीए विद्युत परिपथ का इंसूलेटर पंक्चर होकर मिस्त्री पर जा गिरा. घटनास्थल पर जुटे कर्मियों ने आनन-फानन में लाइन मैन को इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिन भर कर्मी काम मे जुटे रहे. बुधवार को देर शाम तक शहर में बिजली की आपूर्ति बहाल हो जायेगी.