ओके::कल से ग्रीष्मकालीन समयानुसार चलेगी अदालत
कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा सोमवार छह अप्रैल से अदालती कार्रवाई ग्रीष्मकालीन समयानुसार चलेगी. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि अदालती कार्रवाई समयावधि सुबह 06:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की होगी. यह सूचना प्रभारी न्यायाधीश द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. ई-फाइलिंग काउंटर में बेल पीटिशन सुबह सात बजे से आठ बजे […]
कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा सोमवार छह अप्रैल से अदालती कार्रवाई ग्रीष्मकालीन समयानुसार चलेगी. अधिवक्ता संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने बताया कि अदालती कार्रवाई समयावधि सुबह 06:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की होगी. यह सूचना प्रभारी न्यायाधीश द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. ई-फाइलिंग काउंटर में बेल पीटिशन सुबह सात बजे से आठ बजे तक ही लिया जायेगा. वहीं पीटिशन सुबह सात बजे से 10 बजे तक लिया जायेगा. श्री झा ने कहा कि उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर न्यायालय कार्य एक बजे दिन तक ही करने के लिए बातचीत की जायेगी. ताकि अधिवक्ताओं को परेशानी नहीं उठानी पड़े.