ओके :::डॉग बाइट के शिकार हुए आठ लोग
तसवीर: 12 से 14 तक पागल कुत्ते के काटने से घायल पहुंचे अस्पतालप्रतिनिधि, गोड्डा डॉग बाइट के शिकार आठ लोगों को शनिवार को अस्पताल में भरती कराया गया. इसमें छह वर्षीय बालक सहित 80 वर्षीय वृद्ध भी है.शनिवार शाम को सबसे पहले पागल कुत्ते ने धर्मूडीह के अनिरुद्ध महतो (80) को काट कर घायल कर […]
तसवीर: 12 से 14 तक पागल कुत्ते के काटने से घायल पहुंचे अस्पतालप्रतिनिधि, गोड्डा डॉग बाइट के शिकार आठ लोगों को शनिवार को अस्पताल में भरती कराया गया. इसमें छह वर्षीय बालक सहित 80 वर्षीय वृद्ध भी है.शनिवार शाम को सबसे पहले पागल कुत्ते ने धर्मूडीह के अनिरुद्ध महतो (80) को काट कर घायल कर दिया. इसके बाद कुत्ते ने गुलजारबाग में एक व्यक्ति व असनबनी में अनूप राय को काट कर घायल कर दिया. बाद में कुत्ते ने गोड्डा मुख्य बाजार में जितेंद्र राय व राजीव कुमार को काट लिया. करीब डेढ़ घंटे में कुत्ते ने आठ लोगों को शिकार बनाया. चिकित्सक डॉ सी एल वैद्य ने घायलों का इलाज किया. उन्होंने कहा कि घायलों को दवा दे दी गयी है. इनको बनाया शिकारअनिरूद्ध महतो, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, अनूप राय,राजेश लैया, प्रसाद कुमार, सरोज महतो आदि.