ओके::सरकारी तालाब के मेढ़ पर लगे विशालकाय वृक्ष को काटा
-वृक्ष काटने से ग्रामीण नाराज -डीएफओ से की शिकायत-वृक्ष की कटायी से पहले नहीं ली गयी अनुमति -लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब में कराया जा रहा काम तसवीर-06 में कटा हुआ पेड़ प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड के पसई गांव के समीप सरकारी तालाब के मेढ़ पर लगे पुराने व विशालकाय वृक्ष को ठेकेदार ने काट दिया. […]
-वृक्ष काटने से ग्रामीण नाराज -डीएफओ से की शिकायत-वृक्ष की कटायी से पहले नहीं ली गयी अनुमति -लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब में कराया जा रहा काम तसवीर-06 में कटा हुआ पेड़ प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड के पसई गांव के समीप सरकारी तालाब के मेढ़ पर लगे पुराने व विशालकाय वृक्ष को ठेकेदार ने काट दिया. बगैर अनुमति के पेड़ की कटाई करने को लेकर ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना जिला वन पदाधिकारी को भी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी तालाब के पास लगे पेड़ को बेवजह काटा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा गांव के दाग नंबर 1141 दाग नंबर पर स्थित तालाब से मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान काम करा रहे ठेकेदार ने पेड़ कटा दिया. ग्रामीणों ने मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है. ” ग्रामीणों की शिकायत मिली है . कंपनी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.”-राम भरत, डीएफओ गोड्डा