गोड्डा की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा जायेगी सिंगापुर

गोड्डा की मोनालिसा का इंडियन कैंप के लिए चयनित तस्वीर: 03 नेट बॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारीनगर प्रतिनिधि,गोड्डानेट बॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोड्डा का नाम रोशन करने वाली मोनालिसा कुमारी अब विदेश में अपने खेल का जौहर दिखाने की तैयारी में जुट गयी है. दिल्ली में आयोजित 32वें सीनियर नेशनल नेट बॉल चैंपियनशिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

गोड्डा की मोनालिसा का इंडियन कैंप के लिए चयनित तस्वीर: 03 नेट बॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारीनगर प्रतिनिधि,गोड्डानेट बॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोड्डा का नाम रोशन करने वाली मोनालिसा कुमारी अब विदेश में अपने खेल का जौहर दिखाने की तैयारी में जुट गयी है. दिल्ली में आयोजित 32वें सीनियर नेशनल नेट बॉल चैंपियनशिप के दौरान मोनालिसा का चयन इंडियन कैंप के लिए किया गया है. ऑल इंडिया नेट बॉल फेडरेशन के नौ सदस्यीय टीम द्वारा झारखंड क ी ओर से खेलने वाली मोनालिसा का चयन किया गया है. सदस्यों में फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी हरियाणा के कौशिक के अलावा हिमाचल के अशोक आनंद व उत्तराखंड के दिनेश चंद्र सहित अन्य सदस्यों द्वारा मोनालिसा को दिल्ली व गुड़गांव में जून माह में शुरू होने वाले एक माह के इंडियन कैं प में प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. मोनालिसा कुमारी ने कहा कि इंडियन कैं प में उसे दोबारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिल रहा है. जिससे वह खुश है. लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी है कि दिसंबर माह में सिंगापुर में होने वाले इंटरनेशनल नेट बॉल चैंपियनशिप में इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. मोनालिसा के इस चयन पर नेट बॉल संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, सचिव गंुजन कुमार झा, माता प्रतिमा देवी, पिता वैद्यनाथ देहरी बहन वीणालिसा, सोनालिसा ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version