सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने की एलआरपी

-दुमका,पाकु ड़ व गोड्डा की संयुक्त एलआरपी में तकरीबन 20 किमी तक पारा मिलिट्री बल के जवानों ने की एलआरपीप्रतिनिधि,गोड्डासुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में गोड्डा पुलिस सहित दुमका व पाकु ड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को एलआरपी की गयी. दिनभर एलआरपी अभियान चलाया गया. एलआरपी में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहित पारा मिलिट्री बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

-दुमका,पाकु ड़ व गोड्डा की संयुक्त एलआरपी में तकरीबन 20 किमी तक पारा मिलिट्री बल के जवानों ने की एलआरपीप्रतिनिधि,गोड्डासुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में गोड्डा पुलिस सहित दुमका व पाकु ड़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को एलआरपी की गयी. दिनभर एलआरपी अभियान चलाया गया. एलआरपी में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहित पारा मिलिट्री बल के जवानों द्वारा सुंदरपहाड़ी के नक्सली क्षेत्रों में तकरीबन 20 किमी तक एलआरपी की गयी. अभियान में सुंदरपहाड़ी व देवदांड़ थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. दुमका, पाकुड़ से सटे बॉर्डर पर भी टीम ने एलआरपी की. इस दौरान थाना क्षेत्र के सुसनी, वारगो, बैगनी, परगोडिह, बाबुपूर, पहाड़पुर, जमरो पानी, हटिया पाथर सहित एक दर्जन गांवों में पुलिस एलआरपी की. अभियान में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर, एसएसबी के असिस्टेंड कमांडेंट पवन कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार, आशीष कुमार महली, थाना प्रभारी राजेश कुमार, वरुण रजक सहित एसएसबी के पदाधिकारी समीर सेन सहित जिला पुलिस बल के जवान मुख्य रूप से अभियान में शामिल थे. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर के निर्देश पर संयुक्त रूप से एलआरपी की गयी.

Next Article

Exit mobile version