ुनगर पंचायत द्वारा सफाई कर वसूली का फुटकर दुकानदारों ने किया विरोध
तसवीर:17 जानकारी देते फुटकर दुकानदार संघप्रतिनिधि,गोड्डानगर पंचायत की ओर से वसूले जा रहे सफाई कर का विरोध फुटकर दुकानदारों ने किया हैं. दुकानदारों ने इस बाबत नगर पंचायत का घेराव का निर्णय लिया है. दुकानदार संघ ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र में फुटपाथ के दुकानदारों से सफाई कर के […]
तसवीर:17 जानकारी देते फुटकर दुकानदार संघप्रतिनिधि,गोड्डानगर पंचायत की ओर से वसूले जा रहे सफाई कर का विरोध फुटकर दुकानदारों ने किया हैं. दुकानदारों ने इस बाबत नगर पंचायत का घेराव का निर्णय लिया है. दुकानदार संघ ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा शहरी क्षेत्र में फुटपाथ के दुकानदारों से सफाई कर के नाम पर 10 रुपये की वसूली की जा रही है. हम इसका विरोध करते है. दुकानदारों ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि दुमका, देवघर आदि स्थानों पर फुटपाथ दुकानदारों से इस तरह के कर वसूले जाने का कोई प्रावधान नहीं है. सिर्फ गोड्डा में ही नगर पंचायत द्वारा गरीब झुग्गी झोपड़ीवासियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. दुकानदारों ने कहा कि सभी फुटकर दुकानदार अपने दुकानों के सामने झाड़ू लगाकर सफाई आदि कार्य करते है. इसीलिए कर वसूले जाने का कोई औचित्य नहीं है. दुकानदारों ने यह भी बताया कि बमुश्किल से फुटपाथ दुकानदार दुकान चलाकर आजीविका चलाते है. जबकि नगर पंचायत बेवजह परेशान कर रहा है. संघ ने विरोध दर्ज कराते हुए मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.