ओके::आरोपित को मिले कड़ी सजा:वेणु
गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मुहल्ले में हुई बच्ची की हत्या से आहत वार्ड पार्षद सह झाविमो नेत्री वेणु चौबे ने घटना को जघन्य बताया है. वेणु चौबे ने कहा कि इससे मानवता शर्मसार हुई है. परिजन ने ही घटना को अंजाम दिया है. इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. श्रीमती चौबे ने पुलिस […]
गोड्डा. नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मुहल्ले में हुई बच्ची की हत्या से आहत वार्ड पार्षद सह झाविमो नेत्री वेणु चौबे ने घटना को जघन्य बताया है. वेणु चौबे ने कहा कि इससे मानवता शर्मसार हुई है. परिजन ने ही घटना को अंजाम दिया है. इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. श्रीमती चौबे ने पुलिस अधीक्षक से आरोपित चाचा को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है. कहा कि आरोपित को सख्त से सख्त सजा मिली चाहिए. ताकि समाज में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो. श्रीमती चौबे ने कहा कि घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है.