ओके::24 कुंडीय महायज्ञ में हजारों की तदाद में पहुंचे श्रद्धालु
प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के उर्जानगर मेला मैदान प्रांगण में 24 कुंडीय महायज्ञ के दूसरे दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने माता गायत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं बनाये गये यज्ञ कुंड मे मंत्रोच्चार के साथ हवन आदि भी किया. हरिद्वार से आये पंडित बसंतलाल सोलंकी ने भी विधि -विधान […]
प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के उर्जानगर मेला मैदान प्रांगण में 24 कुंडीय महायज्ञ के दूसरे दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने माता गायत्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं बनाये गये यज्ञ कुंड मे मंत्रोच्चार के साथ हवन आदि भी किया. हरिद्वार से आये पंडित बसंतलाल सोलंकी ने भी विधि -विधान से मां गायत्री की पूजा की. यज्ञ क ो लेकर आयोजन स्थल पर व्यापक भीड़ रही. मंत्रोच्चार से यज्ञ स्थल भक्तिमय हो गया. वहीं मंगलवार की देर रात कथावाचक बसंतलाल सोलंकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराया. यज्ञ को सफल बनाने में सत्यनारायण दास, सीताराम सिंह, दीपनारायण मंडल, कार्तिक महतो, नवल किशोर गुप्ता, सुरेश पासवान, कैलाश पंजियारा आदि ने अहम भूमिका निभायी.