ओके::ठाकुरगंगटी के फुलवडि़या गांव में पीसीसी सड़क नहीं, ग्रामीण परेशान
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के आदिवासी गांव फुलवडि़या में आजादी के इतने वर्षों बाद भी ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो पायी है. आज भी ग्रामीण कच्चे रास्ते को चलने को विवश हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत तो ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होती है. ग्रामीणों को कीचड़मय सड़क पर आवागमन करना पड़ता है. बरसात में प्रखंड […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के आदिवासी गांव फुलवडि़या में आजादी के इतने वर्षों बाद भी ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो पायी है. आज भी ग्रामीण कच्चे रास्ते को चलने को विवश हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत तो ग्रामीणों को बरसात के दिनों में होती है. ग्रामीणों को कीचड़मय सड़क पर आवागमन करना पड़ता है. बरसात में प्रखंड मुख्यालय से गांव का संपर्क भंग हो जाता है. यहां तक की रोगियों को अस्पताल लाने भी परेशानी होती है. क्या कहते हैं ग्रामीणग्रामीण जयचंद्र मरांडी, संतोष हांसदा, भागवत हांसदा, पृथ्वीचंद मरांडी, प्रेम हांसदा ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब तक गांव की सड़क नहीं बनी. कहा कि फुलवडि़या गांव में जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने आते है.लोकसभा चुनाव के पूर्व ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर ही वोट का बहिष्कार किया था. ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन करने के मूड में हैं.