ओके::…ताकते रह गये आपदा प्रभावित गांव के लोग, नहीं मिला मुआवजा

–मुख्यमंत्री के आगमन पर मुआवजा राशि वितरण की थी ग्रामीणों को आसतसवीर:46 व 47 मे ककना गांव मे सीएम का काफिला जाने के बाद कुछ इस तरह से देखते लोगप्रतिनिधि, गोड्डा आपदा से प्रभावित गांवों का दौरा करने आये सीएम रघुवर दास का कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद ग्रामीण यूं ही ताकते रह गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 11:04 PM

–मुख्यमंत्री के आगमन पर मुआवजा राशि वितरण की थी ग्रामीणों को आसतसवीर:46 व 47 मे ककना गांव मे सीएम का काफिला जाने के बाद कुछ इस तरह से देखते लोगप्रतिनिधि, गोड्डा आपदा से प्रभावित गांवों का दौरा करने आये सीएम रघुवर दास का कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद ग्रामीण यूं ही ताकते रह गये. ग्रामीण मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आशान्वित थे कि मुख्यमंत्री के हाथों प्रभावित परिवारों को मुआवजा का चेक दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. प्रभावित परिवारों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. सीएम का कार्यक्रम अत्यंत अल्प होने के कारण मामला ज्यों का त्यों रहा गया. ………………………………………नौ दिन भी बाद भी नहीं मिला मुआवजा ओला वृष्टि से हुई तबाही के नौ दिन बाद भी अब तक प्रभावित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पाया है. विशेष कर नेपूरा पंचायत के ककना गांव के प्रभावित परिवार मुआवजे से वंचित हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार गांव जा कर मुआवजे की घोषणा तो की जाती है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने से प्रभावित परिवार निराश व हताश हैं.