राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटे खिलाड़ी
तस्वीर: 25 अभ्यास करते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाराज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा के बीस चयनित खिलाडि़यों ने अभ्यास किया. गांधी मैदान में रोजाना खिलाडि़यों द्वारा जमकर पसीना बहाया जा रहा है. डेढ़ से दो घंटे तक अंतरराष्ट्रीय नियम के तहत खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे है. इस संबंध में नेशनल खिलाड़ी सह […]
तस्वीर: 25 अभ्यास करते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाराज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा के बीस चयनित खिलाडि़यों ने अभ्यास किया. गांधी मैदान में रोजाना खिलाडि़यों द्वारा जमकर पसीना बहाया जा रहा है. डेढ़ से दो घंटे तक अंतरराष्ट्रीय नियम के तहत खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे है. इस संबंध में नेशनल खिलाड़ी सह संयुक्त सचिव मोनालिसा कुमारी व कोषाध्यक्ष गंुजन कुमार ने बताया कि सीनियर वर्ग में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है. ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान तकनीकी व नियम के तहत गोड्डा के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित कर सफलता हासिल कर सके. बताया कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में रांची में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान जिला कबड्डी संघ के वरीय सदस्य अजीज अहमद के अलावा खिलड़ी धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, बबलू कुमार, तोसीम, चंदन, अभिषेक, उमेश, करण, मुकुंद, शुभम, युजीत, पवन दुबे, उमाशंकर, सुजीत, राहुल आदि उपस्थित थे.