बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से हो रहा बालू का उठाव
पथरगामा : इन दिनों पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के बालू घाटों में बालू माफिया की चांदी कट रही है. यहां के बिसाहा, सनातन, उरकुसिया, हरना नदी, सुंदर नदी आदि घाटों से माफिया बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से बालू का उठाव धड़ल्ले से कर रहे हैं. बावजूद प्रशासन बालू के उठाव पर रोक नहीं लगा रहा है. […]
पथरगामा : इन दिनों पथरगामा प्रखंड क्षेत्र के बालू घाटों में बालू माफिया की चांदी कट रही है. यहां के बिसाहा, सनातन, उरकुसिया, हरना नदी, सुंदर नदी आदि घाटों से माफिया बिना नंबर वाले ट्रैक्टर से बालू का उठाव धड़ल्ले से कर रहे हैं.
बावजूद प्रशासन बालू के उठाव पर रोक नहीं लगा रहा है. इधर, पथरगामा थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के कोरका रोड में खनन विभाग व पथरगामा थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था. अवैध बालू ढुलाई पर पुलिस की नजर है.